केन्या /भूखे बच्चों को खाना बनाने का यकीन दिलाने के लिए एक बेबस लाचार माने पत्थर उवाले कहा ऐसा इसलिए किया ताकि बच्चे खाने का इंतजार करते करते सो जाएं । नेरबी /केन्या में 8 बच्चों की एक विधवा मां ने अपने बच्चों को खाना बनाने का यकीन दिलाने के लिए एक बर्तन में पत्थर उबालने के लिए डाल दिए बीबीसी के मुताबिक मोम्बासा में रहने वाली महिला पनिहा बहाती किसाब अनपढ़ है वह लोगों के कपड़े धोती है लेकिन करोना वायरस के कारण लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है इस कारण उसका काम छिन गया महिला की पड़ोसी ने यह दुखद दृश्य देखा और मीडिया को खबर दी खबर प्रकाशित होने के बाद केन्या के लोग मदद के लिए आगे आए।
पत्थर उबालकर बच्चों को खाना बनाने का दिलाया भरोसा