दिल्ली की जामा मस्जिद सहित देश के हर कोने में पांचों वक्त मस्जिद की मीनारों से अजान की आवाज तो आती है पर सजदे में झुकने वाले सरनदारत है।
दिल्ली जामा मस्जिद में रमजान के दिनों में शाम के साथ के साथ बजते ही पटाखों की आवाज आती थी जिससे सबको मालूम होता था कि इफ्तार का वक्त हो गया है लेकिन आज ऐसा नहीं है ।कोरोनावायरस के कारण अजान के बाद मस्जिदों में सजदे करने वाले सर नहीं है सोशल डिस्टेंसिंग के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में नमाज अदा कर रहे हैं