कफन को चादर समझकर बच्चा खेलता रहा

मुजफ्फरनगर का एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो आपको भी झकझोर कर देगा इस वीडियो में ढाई साल का एक बच्चा अपनी मां के शव को ढकने वाली चादर से इस उम्मीद के साथ खेल रहा है कि मां सो रही है और अभी उठ जाएगी लेकिन उस मासूम को क्या पता कि उसकी मां लंबा सफर और भूख प्यास की शिद्दत को बर्दाश्त ना कर पाई और इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है!                     यह महिला गुजरात से लौटी थी रविवार को वह ट्रेन में सवार हुई खाना-पीना नहीं मिलने के कारण उसकी हालत ट्रेन में ही बिगड़ चुकी थी सोमवार को ट्रेन मुजफ्फरनगर पहुंचती उससे पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी ! महिला के शव को जब प्लेटफार्म पर रखा गया तब उसका ढाई साल का बच्चा उसके करीब पहुंचा और वह मां केशव को ढकने वाली चादर से खेलने लगा इस उम्मीद के साथ कि वह अपनी मां को उठा लेगा लेकिन उस मासूम को क्या पता है कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है मुजफ्फरनगर स्टेशन पर सोमवार को ही 4 साल के इरशाद की भी मौत हो चुकी है उसके पिता ने बताया कि उमस गर्मी और खाना पीना नहीं मिलने के कारण बच्चे की मौत हो गई थी


Popular posts
ग्वालियर के 17 साल के लड़के ने लगाया अमीरों को 15 करोड़ का चूना
Image
गवालियर सागर और जबलपुर के कमिश्नर को हटाया गया
Image
शहडोल में खदान धंसने से छह लोगों की मौत 4 घायल
Image
शिवराज सिंह ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
Image
<no title> सुबह पत्नी शाम को पति ने फांसी लगाकर दी जान
Image