सिडनी नया कोरोनावायरस जानवरों की तुलना में इंसानों में बहुत तेजी के साथ खेलता है आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने यह दावा अपने शोध रिसर्च किया है !फिलडर्स विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं के मुताबिक कोरोना वायरस का स्पाइक प्रोटीन इंसानों में पाए जाने वाले रिसेप्टर ए सी ई _2 से मिलकर अधिक तेजी से इंसानों की कोशिकाओं को संक्रमित पेगोलिन ओर चमगादड़ के मुकाबले कोरोना इंसानी कोशिकाओं में तेजी से प्रवेश करता है करता है ! अबतक तक वाहक का नहीं चला पता निकलोई के अनुसार कोरोना के मामले में सबसे खास बात यह है कि आज तक इसका मुख्य वाहक की पहचान नहीं है जैसे middle-east रेस्पिरेट्री सिंड्रोम (ऊंट )के जरिए और सार्स सिवेट के जरिए वहीं इबोला वायरस का संक्रमण बंदरों ने फेलाया था लेकिन अब त कोरोना का वाहक नहीं खोजा जा सका है इसलिए कई बातें साफ नहीं हो सकी हैं निकलोई का कहना है कि वायरस की उत्पत्ति पर अभी और रिसर्च करना बाकी है चीन के वुहान में पैंगोलिन और चमगादड़ को इसका सोर्स माना जा रहा है लेकिन ऐसा भी संभव है कि लैब में इन दोनों के क्रॉस कंटामिनेशन से नई तरह का वायरस पैदा हो सकता है
।