सफदर उल्हक ने कि विधायक आरिफ़ मसूद को मंत्री बनाने की मांग
मुस्लिम कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष और आरिफ मसूद के समर्थक सफदर उल्हक ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया के एक ऐसा विधायक जो लगातार आम जनता के काम करवा रहा, चाहे संजीवनी क्लीनिक हो या फिर गरीबों की बस्ती में आधी रात को उनके हाल जानने निकल जाना, ये सारी खूबियां विधायक आरिफ़ मसूद को और नेताओं से अलग बनाती है,श्री सफदर उल्हक पूरे मध्यप्रदेश मे परिषद के माध्यम से मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मांग करेंगे उनकी लगन और कार्य करने की शैली को देखते हुए मध्य विधान सभा के नागरिक लगातार उनको मंत्री बनाने की मांग कर रहे है,
इस बार कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि मंत्रिमंडल विस्तार में विधायक आरिफ़ मसूद को कैबिनेट मंत्रीमंडल में जगह मिलना चाहिए,