जीनियस इंटरनेशनल स्कूल में परिवार सहित बच्चो ने देखी किड्स मूबी और खेला क्रिकेट जीते इनाम

जीनियस इंटरनेशनल स्कूल में परिवार सहित बच्चो ने देखी किड्स मूबी और खेला क्रिकेट
ग्वालियर। जीनियस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित 3डी टू 7डी किड्स मूवी फैस्टिवल और जीनियस हॉट शॉट का आयोजन रविवार से स्कूल के विशाल थियेटर एवं विशाल क्रिकेट ग्राउंड में हुआ जिसमे शहर से लगभग १०० से ज़्यादा बच्चो एवं उनके अभभावकों ने भाग लिया।  यह कार्यक्रम का आयोजन बच्चो के लिए एकदम निशुल्क रखा गया है। साथ ही उनके लाने लेजाने की व्यवस्था भी निशुल्क रखी गई।  ग्वालियर में पहली बार डाॅल्बी डिजिटल साउंड के साथ बच्चों ने भरपूर मनोरंजन उनके परिवार के साथ किया। जहा बच्चो ने थियेटर में मूवी का आनंद लिया वहीं उनके अभिभाबकों ने क्रिकेट का आनंद लिया। और इनाम जीते। वहीं बच्चो को चिप्स कोलड्रिंक चॉकलेट बाटी गई। महादजी नगर, शिवपुरी लिंक रोड स्थित जीनियस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चो के लिए जल्द ही एक विशाल समर कैंप लगाया जराहा है जिसमें बच्चे  स्पोर्ट्स और एडवेंचर जैसी   एक्टिविटी कर सकेंगे। यहां बच्चे अपने परिवार के साथ अपनी पसंद की मूवी थ्री डी गोगल्स के साथ हर शनिवार ब रविवार को देख सकते हैं। 2 करोड़ बच्चों द्वारा सराही गई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त एनिमेशन, एडवेंचर, काॅमेडी, ड्रामा, एक्शन से भरपूर मूबीज़ का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं बल्क स्कूल के आकर्षक क्रिकेट ग्राउंड पर एक आॅवर में सर्वाधिक रन बनाने या हाॅट शाॅट मारने पर  आकर्षक इनाम जीत सकते  हैं क्रिकेट, फुटवाॅल, बाॅलीबाॅल के अलावा पार्क के झूलों, थ्रीडी टाॅयज़, बेटरी वाली बाइक व कार का भी आनंद बच्चे ले रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए स्कूल में संपर्क करें।


Popular posts
ग्वालियर के 17 साल के लड़के ने लगाया अमीरों को 15 करोड़ का चूना
Image
गवालियर सागर और जबलपुर के कमिश्नर को हटाया गया
Image
शहडोल में खदान धंसने से छह लोगों की मौत 4 घायल
Image
शिवराज सिंह ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
Image
<no title> सुबह पत्नी शाम को पति ने फांसी लगाकर दी जान
Image