अब महानगर ग्वालियर में परिवार सहित देखें 3डी से 7डी किड्स मूबी फ्री
ग्वालियर। जीनियस इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित 3डी टू 7डी किड्स मूवी फैस्टिवल में स्कूल के विशाल थियेटर में डाॅल्बी डिजिटल साउंड के साथ बच्चों का भरपूर मनोरंजन उनके परिवार के साथ किया जायेगा। महादजी नगर, शिवपुरी लिंक रोड स्थित जीनियस इंटरनेशनल स्कूल में एक विशाल थियेटर आयोजित किया गया है। जिसमें डाॅल्बी डिजिटल साउंड लगा हुआ है जो पूरी तरह बच्चों और उनके परिवार को सिनेमा का आनंद देगा। यहां बच्चे अपने परिवार के साथ अपनी पसंद की मूवी थ्री डी गोगल्स के साथ हर शनिवार व रविवार को 2 करोड़ बच्चों द्वारा सराही गई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याती प्राप्त एनिमेशन, एडवेंचर, काॅमेडी, ड्रामा, एक्शन से भरपूर मूबीज़ का आनंद ले सकेंगें। पर्याप्त संख्या पर बच्चों के लिये वाहन सुविधा भी निःशुल्क रखी गई है इतना ही नहीं बल्क स्कूल के आकर्षक क्रिकेट ग्राउंड पर एक आॅवर में सर्वाधिक रन बनाने या हाॅट शाॅट मारने पर जीतें आकर्षक इनाम साथ ही क्रिकेट, फुटवाॅल, बाॅलीबाॅल के अलावा पार्क के झूलों, थ्रीडी टाॅयज़, बेटरी वाली बाइक व कार का भी आनंद बच्चे ले सकेंगें और साथ ही ढेरों आकर्षक ईनाम प्रतियोगिता में भाग लेने पर जीत सकेंगें। अधिक जानकारी एवं फ्री रजिस्ट्रेशन के लिये व्हाॅटसएप नं. 8770490924 पर संपर्क करें