वक्फ बोर्ड द्वारा स्वीकृत नवनियुक्त आयशा मस्जिद कमेटी का हुआ इस्ताक्वाल।
आज़ाद बने अध्यक्ष।
ग्वालियर। रामा जी का पूरा कब्रस्तान स्तिथ आयशा मस्जिद की कमेटी का गठन वक्फ बोर्ड भोपाल मध्यप्रदेश शासन के प्रशाशक जनाब निसार एहमद एवं सीईओ जनाब एहमद साहब ने गत दिवस मोहर लगादी है। कमेटी का गठन जनाब समद खान एवं हाईकोर्ट मस्जिद के अध्यक्ष एवं आल इंडिया उल्मा बोर्ड ओकाफ के जिला अध्यक्ष शाहनवाज़ खान के संरक्षक में हुआ। जिसमे आज़ाद खान को जिला अध्यक्ष, भूरे खान उपाध्यक्ष, मोहम्मद खान सचिव, सलीम खान सेह सचिव, इमरान खान खजांची, चुनने खान नायाब खजांची, हुसैन अली, कल्लू शाह को सदस्य बनाया गया। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद कमेटी के सभी पदाधिकारियों का इस्तकबाल किया। इस मौके पर मस्जिद के इमाम साहब, बबलू भाई, तहसीम पठान , रमज़ान खान, इम्तियाज़ खान के अलावा नमाज़ी और क्षेत्र के लोग शामिल रहे। इस्तकबाल के बाद सभी को तवॉरुक तकसीम किया गया।
नोट: आयशा मस्जिद कमेटी भोपाल वक्फ बोर्ड मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्वीकृत की गई है जिसमें किसी भी तरह का कोई पैसा नहीं लिया गया है और ना ही किसी भी कमेटी कि स्वीकृति पर लिया जाता। आप सभी लोग जागरूक बने और दलालों से सावधान रहें।
कमेटी बनवाने के नाम से अगर कोई आपसे पैसों की मांग करता है तो तुरंत संपर्क करें :
9300760730, 8770490924
शाहनवाज खान
जिला अध्यक्ष ग्वालियर
ऑल इंडिया उल्मा बोर्ड ओकाफ़ एम. पी.
संपादक
एस आर पत्रिका