राजस्व रिकार्ड में वक्फ संपत्ति अंकित कराए जाएं- आरिफ़ अकील/गोविंद सिंह राजपूत
राजस्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री गोविन्द सिंह राजपूत की अध्यक्षता एवम् अल्पसख्यक मंत्री जनाब आरिफ़ अकील की मौजूदगी में वक्फिया संपत्तियों के म प्र शासन भूमि स्वामी के स्थान पर कंप्यूटरीकृत भू अभिलेख पोर्टल में "वक्फ संपत्ति (अहस्तांतरणीय) म प्र वक्फ बोर्ड" अंकित करने सम्बन्धी एक अहम बैठक का आयोजन किया गया बैठक में वक्फ मंत्री श्री आरिफ़ अकील द्वारा राजस्व मंत्री के समक्ष रिकॉर्ड दुरुस्ती बाबत प्रस्ताव रखा गया एवम् वक्फ बोर्ड प्रशासक श्री निसार द्वारा उक्त सम्बन्ध में विसतृत जानकारी प्रस्तुत किए जाने के उपरांत सर्वसम्मति से यह तय निर्णय लिया गया कि वक्फ संपत्ति की सुरक्षा एवम् रिकॉर्ड दुरुस्ती बाबत राजस्व विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा एवम 6 माह के भीतर विधिवत तरीक़े से वक्फ़ सम्पत्ति राजस्व पोर्टल में अंकित कराए जाने संबंधी समय सीमा निर्धारित की गई बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व म प्र श्री मनीष रस्तौगी सचिव पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक कल्याण विभाग म प्र शासन श्री रमेश एस थेटे उप संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्प संख्यक श्रीमती किरण गुप्ता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी म प्र वक्फ बोर्ड श्री मुहम्मद अहमद खान उपस्थित रहे बैठक निर्णय वक्फ हित में रहा!
प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी द्वारा बैठक में आश्वासन दिया गया कि प्रदेश की समस्त लगभग 15000 वक्फ संपत्तियों को राजस्व रिकार्ड में विधिवत तरीक़े से दर्ज करा दिया जाएगा | एवम् आगे इस तरह की कोई त्रुटि पैदा न हो इस संबंध में राजस्व अधिकारियों को आदेश भी जारी किए जाएंगे|
राजस्व रिकार्ड में वक्फ संपत्ति अंकित कराए जाएं- आरिफ़ अकील/गोविंद सिंह राजपूत