केन्द्रीय मंत्री एवं केन्द्रीय मानव संशाधन विकास राज्यमंत्री तथा सूचना तकनीकी राज्यमंत्री घाटगे परिवार के शादी समारोह में आज करेंगें शिरकत
ग्वालियर। भारत के केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं केन्द्रीय मानव संशाधन विकास राज्यमंत्री तथा सूचना तकनीकी राज्यमंत्री संजय धोतरे शुक्रवार को ग्वालियर शहर में जीनियस इंटरनेशनल स्कूल में हो रहे घाटगे परिवार में शादी समारोह में शिरकत करेंगें।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर राजधानी एक्सप्रेस से 7:30 बजे शहर में आकर बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सीधे शादी समारोह में पहुंचेंगें वहीं श्री संजय धोतरे जीनियस इंटरनेशनल स्कूल एवं जीआइसीटीएस के चेयरमेन उदय घाटगे जी के समधी सुवह 6 बजे से ही ग्वालियर पहुंचेंगें और गेस्ट हाउस मे स्टे करेंगें उसके बाद मुख्य अतिथी के रूप में लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फिजीकल एज्यूकेशन एलएनआइपीई के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगें। इसके बाद वह सीधे महादजी नगर शिवपुरी लिंक रोड स्थित जीनियस इंटरनेशनल स्कूल में हो रहे पारिवारिक विवाह समारोह में शिरकत करेंगें। श्री उदय घाटगे ने बताया विवाह की तैयारिय लगभग 1 महीने से जीनियस स्कूल में चल रहीं थी जो पूर्ण करलीगई हैं। विवाह के मौके पर स्कूल में खास किस्म की सजावट मल्टीकलर लाइट से डेकोरेट की गई है वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिये विदेशी एवं थ्रीडी टायज से मिनी पार्क को कम्पलीट किया गया है। शादी समारोह में शहर की कई जानी मानी हस्तियों की भी संभावना है।