घाटगे परिवार के विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर
इंदौर। जीनियस इंटरनेशनल स्कूल एवं जीआइसीटीएस काॅलेज ग्वालियर के संचालक उदय घाटगे के भ्राता स्व. गजेन्द्र घाटगे की सुपुत्री विशाखा संग अभिषेक की शादी समारोह में केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शिरकत की। जहां श्री तोमर ने वर व वधु को आशीर्वाद दिया। श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मंगलवार की सांय 6ः30 पर इंदौर एयरपोर्ट से सीधे राजेन्द्र नगर स्थित नवनीत गार्डन विवाह समारोह में पहूॅचे और वर वधु को आर्शीवाद दिया इसके बाद श्री तोमर रात 9 बजे श्री कैलाश विजयवर्गीय के सुपुत्र के रिसेप्शन में इंदौर वायपास रोड स्थित शैराटोन ग्राण्ड पैलेस ग्रांड भगवती में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। यहां से रात्री 10ः50 पर दिल्ली के लिये फलाइट से रवाना हुए।
घाटगे परिवार के विवाह समारोह में वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर