परिवार से मिलने के लिए रवाना हुआ था सैनिक बेटा, तिरंगे में लिपटा घर पहुंचा शव
सीसूरत से अपने गांव के लिए चले एयरफोर्स जवान ( Air Force Jawan ) की अपने घर-परिवारवालों से मिलने की ख्वाहिश अधूरी ही रही गई। बीच रास्ते में ही दिमागी बुखार से उनकी मौत ( Air Force soldier Died ) हो गई। मामला नीमकाथाना तहसील की ग्राम पंचायत डेेहरा जोहड़ी की ढाणी डेरावाली का है। यहां के जवान 29 वर्षीय एयरफोर्स में कार्यरत थे। उनकी वर्तमान में एयरफोर्स की इलेवन बीआरडी एफ यूनिट में सूरत में तैनाती थी। रोहिताश 27 जुलाई 2009 में एयरफोर्स में भर्ती हुआ था। रोहिताश की शादी 7 दिसम्बर 2014 को बबाई निवासी कालूराम सैनी की पुत्री अनीता से हुई थी। उनके दो साल की बेटी आरोही है। आठ भाई-बहनों में वे छठवे नंबर पर थे। 11 दिन पहले 21 दिसम्बर को अपने माता पिता से मिलने के लिए सूरत से बच्चों के साथ छुटटी पर घर आ रहे थे कि अचानक बीच रास्ते में ही वे दिमागी बुखार से बीमार हो गए। उन्हें गंभीर स्थिति में दिल्ली के सैनिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां रविवार को उनका निधन हो गया।