मुख्य_सचिव अवकाश पर, लौटेंगे सोमवार को, फिर होगी प्रशासनिक सर्जरी

मुख्य_सचिव अवकाश पर, लौटेंगे सोमवार को, फिर होगी प्रशासनिक सर्जरी


भोपाल: मुख्य सचिव एसआर मोहंती आज से 3 दिन के अवकाश पर और उसके बाद शनिवार-रविवार का लाभ उठाकर सोमवार को वापस मंत्रालय पहुंचेंगे। इस बीच में एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी के चर्चा मंत्रालय के गलियारों में जोरों पर है।
यह माना जा रहा है कि मोहंती के लौटने के बाद और मुख्यमंत्री के दावों से दौरे 20 जनवरी के पहले एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हो सकती है। इस सर्जरी में अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, कुछ कमिश्नर और आधा दर्जन कलेक्टरों को बदला जा सकता है।
अपर मुख्य सचिव स्तर पर भी कुछ बदलाव हो सकता है।गौरी सिंह के वीआरएस लेने से रिक्त पद पर किसी की पदस्थापना की जाना है। पिछले माह एसीएस पद पर पदोन्नत जेएन कंसोटिया और विनोद कुमार को नयी जवाबदारी दी जा सकती है। प्रमुख सचिवों में भी कुछ बदलाव हो सकता है। ऐसे प्रमुख सचिव जिनके पास ज्यादा प्रभार है, कम किए जा सकते हैं।
कलेक्टर इंदौर लोकेश जाटव ,कलेक्टर नीमच अजय सिंह गंगवार, अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन पतिराम अतरौलिया और अपर आयुक्त शहडोल अमर सिंह बघेल सचिव वेतनमान में पदोन्नत हो गए हैं और उनकी नई पदस्थापना की जाना है। इसी प्रकार अशोक कुमार वर्मा की सेवानिवृत्ति के बाद आयुक्त मंडी और एमडी वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के रिक्त पद को भी भरा जाना है।
यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासनिक सर्जरी मुख्यमंत्री के दावोस यात्रा के पहले होती है या बाद में।


Popular posts
ग्वालियर के 17 साल के लड़के ने लगाया अमीरों को 15 करोड़ का चूना
Image
गवालियर सागर और जबलपुर के कमिश्नर को हटाया गया
Image
शहडोल में खदान धंसने से छह लोगों की मौत 4 घायल
Image
शिवराज सिंह ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
Image
<no title> सुबह पत्नी शाम को पति ने फांसी लगाकर दी जान
Image