म.प्र.वक्फस बोर्ड में रिव्यू  मीटिंग आयोजित

म.प्र.वक्फस बोर्ड में रिव्यू  मीटिंग आयोजित



आज दिनांक 06 जनवरी 2020 कार्यालय म.प्र.वक्फ  बोर्ड के मीटिंग हॉल में एक रिव्यू मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सेंट्रल वक्फ काउंसिल के मेम्बर्स श्री हनीफ अली, वसीम राहतअली खान, मोहम्मद हारून एवं सेक्रेट्री श्री एस.ए.एस नकवी एवं श्री सोहेल खान सीनियर एसोसीयट जी.पी.एस/जी.आई.एस. प्रोजेक्ट ने शिरकत की। प्रोग्राम का आगाज डॉ अकमल यजदानी की तिलावत ए कुरआन से हुआ। म.प्र.वक्फ बोर्ड प्रशासक श्री निसार अहमद द्वारा विगत वर्ष के कार्य से अवगत कराया गया। श्री निसार अहमद द्वारा वक्फ. बोर्ड की उपलब्धिया बताई गई। साथ ही वक्फ  पर अवैध रूप से कब्जेरधारियों  एवं वक्फा को नुकसान पहुचाने वाले अधिकरियों के विरूद्ध की गई कार्यवाहियों के संबंध में भारत सरकार की ओर से आय डेलीगेट को अवगत कराया गया। सेक्रेट्री सेंट्रल वक्फ काउंसिल श्री एस.ए.एस नकवी ने बोर्ड प्रशासक श्री निसार अहमद के द्वारा की गई कार्यवाहियों की प्रशंसा की। साथ ही बोर्ड कर्मचारियों के समक्ष वक्फ के विकास एवं प्रबंध व्यवस्था् को बहतर बनाये जाने संबंधी तफसीली रोशनी डाली गई। काउंसिल सचिव द्वारा भारत सरकार के अनैकों योजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी गई एवं मुतवल्ल्यिों को दिये जाने वाले एक्सीलेंस अवार्ड के बारे में बताया। बोर्ड द्वारा किये गये कार्यों की काउंसिल सदस्यगण ने पूरी तरह अवलोकन किया एवं अपनी खुशी का इजहार किया।


Popular posts
ग्वालियर के 17 साल के लड़के ने लगाया अमीरों को 15 करोड़ का चूना
Image
गवालियर सागर और जबलपुर के कमिश्नर को हटाया गया
Image
शहडोल में खदान धंसने से छह लोगों की मौत 4 घायल
Image
शिवराज सिंह ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
Image
<no title> सुबह पत्नी शाम को पति ने फांसी लगाकर दी जान
Image