अनुमति दो मंज़िल की तान दी तीन मंजिला अवैध इमारत।
अनुमति रिहायशी बना डाला कॉमर्शियल कॉम्लेक्स।
बगैर अनुमति के बनी तृतीय मंज़िल की कर डाली रजिस्ट्री।
अधिकारियों और बिल्डर की मिलीभगत से बनाई आवेध इमारत
पुरानी बनी दरगाह को भी नहीं बख्शा भूमाफियाओं ने।
ग्वालियर। पुराना हाईकोर्ट स्थित बार्ड 57 क्षेत्रीय क्रमांक 13 खूबी की बजरिया में सूर्य टॉवर के पास बनी अवैध इमारत को जिला प्रशाशन ने अभी तक नहीं तोड़ा गया है, क्यूकि इस अवैध इमारत का निर्माण पूर्व में रह चुके नगर निगम अधिकारियों और बिल्डर की मिलीभगत से किया गया। जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने कई बार की यहां तक कि सीएम हेल्पलाइन, जिला कलेक्टर, नगर निगम जनसुनवाई, क्षेत्रीय क्रमांक १३ में कई शिकायतें करने के बाद भी तीन मंजिला अवैध इमारत को नहीं तोड़ा गया है। जबकि उक्त इमारत की परमिशन २ मंज़िल रिहायशी थी लेकिन बिल्डर और निगम कि मिलीभगत से लेनदेन कर अवैध रूप से इस इमारत को तीन मंजिला और कमार्सियाल कॉम्प्लेक्स बनाकर बेचदिया जाराहा है। कमाल की बात तो यह है कि जिसकी परमिशन ही नहीं है उसकी रजिस्ट्री भी भूमाफियाओं ने फर्जी तरीके से करदी है। और उसपर गुंडों का राज है। इस डर से नगर निगम के अधिकारी वाहा जाने से कतरा रहे हैं। जबकि सीएम हेल्पलाइन शिकायत नंबर 9931188 लेबल दो पर पहुंच चुका है। ऐसा कई बार होचुका है। शिकायतकर्ता की यह 122 बी शिकायत है। सूर्या टॉवर के पास बनी इस अवैध इमारत में बिल्डर ने जानबूझकर बकिलो के कार्यालय बनादिए हैं जिससे प्रशाशन को इसका भय बना रहे। अब आगे देखते हैं प्रशाशन कार्यवाही करता है या हमेशा की तरेह लेनदेन कर मामला सुलझाता है।