सहनबाज खान बने आल इंडिया उलमा वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष
--------------------------------------
ग्वालियर - गत दिवस दिल्ली ईदगाह मस्जिद मेंआल इंडिया उलमा वक्फ बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जिसमें दिल्ली जमा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना नियाज कासमी सहाब की अनुमति से और वक्फ बोर्ड के सदर गुलाम रब्बानी साहब व प्रदेश अध्यक्ष सफदर उल्हक की अनुसंसा पर प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान खान ने सहनबाज खान को जिला अध्यक्ष ग्वालियर बनाया गया
साहनबाज खान को इस उपलब्धि मिलने पर उन्होंने आल इंडिया उलमा बक्फ बोर्ड के समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मुझे ऑल इंडिया उलमा बक्फ बोर्ड ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी मेरे कंधो पर सौंपी गई है उस जिम्मेदारी को मैं बखूबी पूरी लगन मेहनत ईमानदारी से निभाऊंगा साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन की गतिविधियों को वह संगठन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य मेरा रहेगा इस संगठन के माध्यम से मैं समाज के गरीब लाचार जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा
सहनबाज खान को जिला अध्यक्ष बनने पर ग्वालियर नगर के गणमान्य नागरिक मुस्लिम समाज जनप्रतिनिधि समाजसेवी पत्रकार गण आदि ने हर्ष व्यक्त किया है
सहनबाज खान बने आल इंडिया उलमा वक्फ बोर्ड के जिला अध्यक्ष