प्रसव पीड़ा के बीच गर्भवती महिला ने स्टेशन पर दिया नवजात शिशु को जन्म दिया। मामला ग्वालियर रेलवे स्टेशन का है।
नवजात व प्रसूता को कमलाराजा अस्पताल रैफर करा दिया गया। जहां महिला और शिशु दोनों स्वस्थ हैं। शनिवार रात निजामुद्दीन से जबलपुर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन के बोगी नंबर 22182 के जनरल कोच में कटनी जा रही महिला संतोषी को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी। ग्वालियर स्टेशन आने से पहले ही महिला की हालत काफी बिगड़ने लगी। जीआरपी को सूचना मिलते ही,,ट्रेन आते ही महिला की बिगड़ती हालत को देखकर एम्बुलेंस व थाने के स्टाफ़ के साथ गर्भवती महिला का स्टेशन पर मौजूद अन्य महिलाओं की मदद से सुरक्षित प्रसव कराया महिला ने स्टेशन पर ही एक स्वस्थ स्वस्थ शिशु को जन्म दिया।इस दौरान जीआरपी ग्वालियर के स्टाफ ने महिला की देखभाल की।महिला संतोषी को जयरोग्य चिकित्सालय के कमलाराजा विभाग में भर्ती कराया गया जहां नवजात शिशु और महिला दोनों ही स्वस्थ हैं।
प्रसव पीड़ा के बीच गर्भवती महिला ने स्टेशन पर दिया नवजात शिशु को जन्म