प्रहलाद मानव सेवा संस्थान ने ऑल इंडिया उल्मा बोर्ड के जिला अध्यक्ष बनने पर शाहनवाज़ खान को दी मुबारकबाद हार फूल लादकर किया स्वागत।
ग्वालियर। गत दिवस दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने ग्वालियर जिले के लिए शाहनवाज़ खान को ऑल इंडिया उल्मा बोर्ड का अध्यक्ष नीउक्त किया है। इसी उपलब्धि में प्रहलाद मानव सेवा संस्थान के शिवराज सिंह सिकरवार ने अपनी टीम के साथ शाहनवाज़ खान को बधाई दी और हार फूल लादकर उनका स्वागत किया। जिस पर शाहनवाज़ खान ने प्रहलाद मानव सेवा संस्थान का शुक्रिया अदा किया और कहा हिन्दू मुस्लिम भाई साथ मिलकर मानव सेवा के लिए तात्पर्य आगे रहेंगे। और भारत देश में एकता की मिशाल बनेंगे।