पैसे के लेनदेन को लेकर ग्वालियर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना खजांची बाबा की दरगाह के पास घटी,,हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची कंपू थाना पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
ग्वालियर शहर के खजांची बाबा दरगाह के पास स्थित राजीव नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब गवर्नमेंट कांट्रेक्टर मुन्ना खान के घर आये, बजरी गिट्टी सप्लायर राम नरेश गुर्जर पर मुन्ना खान और उसके बेटे अकरम उर्फ सोनू खान ने बंदूक से ताबड़तोड़ फायर ठोक दिए,, गोली लगने से राम नरेश गुर्जर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राम नरेश की हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से भाग निकले हत्या की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची कंपू थाना पुलिस ने मृतक रामनरेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस पार्टी रवाना कर दी हैं। दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस का कहना है कि मृतक और आरोपियों का कुछ रूपयों का लेन-देन था उसी को सुलझाने के लिए आरोपियों ने रामनरेश को अपने घर बुलाया था। शायद बात बिगड़ने के बाद आरोपियों ने रामनरेश की हत्या कर दी हम मामले की जांच कर रहे हैं।दूसरी और मृतक के परिजनों का भी कहना है।रामनरेश और मुन्ना खान और उनका बेटा सोनू खान लगभग 10 साल से साथ मिलकर काम कर रहे थे और पैसे का लेन देन बकाया था।