पांच मंजिला होटल नरायनम पर नगर निगम की कड़ी कार्यवाही । निगम ने अमले के साथ की तुड़ाई

ग्वालियर शहर में भू माफियाओं और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के दौरान सोमवार को शहर के प्रसिद्ध होटल नारायण पर प्रशासन ने कार्यवाही की,, कालपी ब्रिज स्थित होटल नारायण के संचालक ने होटल निर्माण के लिए 5 मंजिल  की नगर निगम से परमिशन मांगी थी। लेकिन निगम ने होटल बनाने के लिए तीन मंजिल की परमिशन स्वीकृत की थी।लेकिन नियम को ताक पर रखकर होटल संचालक ने होटल का निर्माण 4 मंजिल तक कर लिया और पांचवी मंजिल पर भी निर्माण कर रखा था।इसको लेकर प्रशासन ने कई बार नोटिस भी भेजा। लेकिन अपने रसूख के दम पर होटल संचालक ने जवाब देना उचित नहीं समझा। सोमवार को जिला प्रशासन निगम के अमले के साथ होटल पहुंचा। और बिना स्वीकृत के बनी होटल की चौथी मंजिल और पांचवी मंजिल के हिस्से को  को तोड़ दिया। इस दौरान थाना गोला का मंदिर का पुलिस फोर्स मौजूद रहा।


Popular posts
ग्वालियर के 17 साल के लड़के ने लगाया अमीरों को 15 करोड़ का चूना
Image
गवालियर सागर और जबलपुर के कमिश्नर को हटाया गया
Image
शहडोल में खदान धंसने से छह लोगों की मौत 4 घायल
Image
शिवराज सिंह ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
Image
<no title> सुबह पत्नी शाम को पति ने फांसी लगाकर दी जान
Image