मोदी सरकार के एनआरसी और सीए के खिलाफ निकाला पैदल मार्च किया प्रदर्शन।
भोपाल। रविवार को ऑल इंडिया उलमा बोर्ड और बीबीएम की जानिब से श्याम ७ बजे एनआरसी और सीए के खिलाफ पैदल मार्च निकाला गया ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष सफदर उल हक ने अपनी टीम के साथ यह पैदल मार्च निकाला यह पैदल मार्च बुधवारा चौराहा से वीआईपी मार्ग तक भारी संख्या में निकाला गया इस पैदल मार्च में मुस्लिम समाज के युवा बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल रहे और मोदी और अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए बीआईपी चौराहे पर नारों के साथ उग्र प्रदर्शन किया गया।