ग्वालियर के कोचिंग संचालक अज्ञात गुप्ता द्वारा चलाया जारहा फर्जी अकाउंट शील । जांच जारी

घरों में झाडू-पोंछा करने वाली महिला के नाम से ग्वालियर की एक्सिस बैंक में खाता खुलवाकर नोटबंदी के दौरान लाखों के ट्रांजेक्शन हुए हैं। पता चलने पर महिला ने फर्जीवाड़े की शिकायत जिला कलेक्टर और एसपी से की है।फर्जीवाड़े के इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है।


शहर के शीलनगर अम्बेड़कर पार्क की रहने वाली कलावती अपने पति मांगीलाल प्रजापति की मौत के बाद घरों में झाडू-पोंछा(मेड) का काम करके अपना परिवार चला थी। पिछले 7-8 साल से कलावती कोचिंग संचालक अज्ञात गुप्ता के बसंत विहार स्थित घर पर काम कर रही थी। गैस सब्सिडी नहीं मिलने से कलावती इंडियन गैस एजेंसी के ऑफिस पहुंची। यहां उसे पता लगा कि उसकी सब्सिडी तो बराबर उसके एक्सिस बैंक हुजरात कोतवाली ब्रांच के खाते में भेजी जा रही है।लेकिन कलावती ने कभी एक्सिस बैंक में खाता नहीं खुला वाय है। एक्सिस बैंक पहुँचने पर पता चला कि  खाता उसके नाम व फोटो के साथ संचालित हो रहा है। बैंक ने जानकारी दी कि नोटबंदी के समय खाता ओपन हुआ है और उसमें काफी ट्रांजेक्शन हुए हैं। उस दिन भी खाते में 4.64 लाख रुपए थे। खाते में जो मोबाइल नंबर लिंक था वो नंबर कोचिंग संचालक अज्ञात गुप्ता के नाम पर था। इसके बाद महिला को समझते देर नहीं लगी। महिला ने खाते में जमा रकम को ब्लॉक करने के लिए आवेदन किया है और कोतवाली थाना में शिकायत के साथ कलेक्टर, एसपी को भी शिकायत की है।कलावती ने कोचिंग संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा है। कि नौकरी पर भर्ती के समय और बीच में अज्ञात गुप्ता ने उनसे वैरीफिकेशन के नाम पर दस्तावेज लिए थे। और खाता खोलकर नोटबंदी में गलत उपयोग किया है। फर्जीवाड़े के मामले में कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि महिला ने कोचिंग संचालक अज्ञात गुप्ता के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच में जो भी सच्चाई निकलकर आएगी पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।


Popular posts
ग्वालियर के 17 साल के लड़के ने लगाया अमीरों को 15 करोड़ का चूना
Image
गवालियर सागर और जबलपुर के कमिश्नर को हटाया गया
Image
शहडोल में खदान धंसने से छह लोगों की मौत 4 घायल
Image
शिवराज सिंह ने किया मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
Image
<no title> सुबह पत्नी शाम को पति ने फांसी लगाकर दी जान
Image