ग्वालियर के डीएम का फरमान, बंदूक का लाइसेंस चाहिए, तो दान करो 10 कंबल
इससे पहले बंदूक के लाइसेंस के लिए 10 पौधे लगाने की लगाई थी शर्त
Gwalior के कलेक्टर अनुराग चौधरी ने गोसेवकों की बैठक में किया ऐलान
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बंदूक का लाइसेंस लेने वालों के सामने एक शर्त रखी है. उनकी इस शर्त को सुनकर हर कोई हैरान है. शनिवार को ग्वालियर के कलेक्टर अनुराग चौधरी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर किसी को बंदूक का लाइसेंस चाहिए, तो उसे कम से कम 10 कंबल दान करने पड़ेंगे.
शनिवार सुबह कलेक्टर अनुराग चौधरी ने गोसेवकों और समाजसेवियों के साथ हुई बैठक के दौरान यह फरमान सुनाया. हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब अनुराग चौधरी ने बंदूक का लाइसेंस बनवाने वालों के सामने ऐसी शर्त रखी है. इससे पहले भी वो बंदूक के लाइसेंस के बदले 10 पौधे लगवाने की शर्त रख चुके हैं.