ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन कार्य के दौरान पेड़ गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि हादसे में 1 मजदूर घायल हुआ है।उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झांसी रोड थाना पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार और निर्माणकर्ता कंपनी के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वीओ- इन दिनों ग्वालियर शहर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य गुजरात की कंपनी कर रही है। गुरुवार को पुराने पेड़ की जड़ की खुदाई जेसीबी द्वारा की जा रही थी ।मजदूरों के मना करने के बावजूद भी ठेकेदार ने खुदाई जारी रखी तभी अचानक पेड़ मजदूर पर आकर गिर पड़ा जिसमें विनोद गुर्जर नाम के मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे उसका भाई घायल हो गया है। मजदूर की मौत की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची झांसी रोड थाना पुलिस ने घटनास्थल को देखकर निर्माणकर्ता कंपनी और ठेकेदार की लापरवाही बताई है। और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वही मौके पर पहुंचे कांग्रेस के विधायक मुन्नालाल गोयल ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी की इस हादसे में गंभीर लापरवाही बताते हुए कार्यवाही कि बात कही है और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के साथ-साथ एक सरकारी नौकरी देने की भी बात कही है।