ग्वालियर। एंटी माफी अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन ने सिरोल में की बड़ी कार्यवाही, लगभग 9 करोड़ रुपये की शासकीय भूमि कराई गई मुक्त*।
न्यू सिटी सिटी सेंटर ग्राम सिरोल में कॉस्मो आनंद की बाउंड्री के अंदर विभिन्न शासकीय सर्वे नंबर की कुल रकबा 0.439 की शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया,जिसकी कीमत लगभग 9 करोड़ रुपये आंकी गई है।
कॉस्मो आनंद के बिल्डर- जयदीप अग्रवाल,अरविन्द अग्रवाल, मैसर्स :पवन अरविन्द अग्रवाल एन्ड कम्पनी दाल बाजार है।