धर्म_के_साथ_खिलवाड़_करने_वालों_को_कतई_न बख्सा जाएगा - अब्दुल समद
कल 1 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सनशाइन टावर लष्मीगंज के बाहर दीवाल पर #मूत्रालय को समाप्त करने के लिए #हिन्दू_मुस्लिम_व_महर्षि वाल्मीकि देवी देवताओं की टाइल्स लगाकर सभी धर्मों का अपमान किया जा रहा है।
मुस्लिम समुदाय व हिन्दू समाज के भाइयों ने पहुँच कर वह विरोध किया और जिला प्रशासन व पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए
पुलिस अधीक्षक मोहदय ने मौके पर सीएसपी लश्कर हेमन्त तिवारी जी, कोतवाली टीआई श्री विवेक अष्ठाना जी, जनकगंज थाना प्रभारी श्रीमती प्रीति भार्गव जी को भेज कर टाइल्स को हटवाया और उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।