आज ख्वाजा क़ानून की मजार पर चढ़ाई जाएगी चादर।
ग्वालियर। मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे जोहर की नमाज के बाद ख्वाजा क़ानून के उर्स के मुबारक मौके पर पिछोर स्थित परदेसी बाबा की मजार से होकर चादर पेश की जाएगी यह चादर डबरा पिछोर परदेसी बाबा के मजार से होते हुए आएगी यह जानकारी ऑल इंडिया उलमा बोर्ड के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष डबरा पिछोर एवं ग्वालियर चंबल संभाग धर्मगुरु बाबा अता मोहम्मद सुल्तानी ने कही। धर्मगुरु अता मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह यह चादर पोशी की जाएगी चादर सुबह 11:00 बजे परदेसी बाबा के मजार से होती हुई ग्वालियर पहुंचेगी और 2:00 बजे ख्वाजा क़ानून की मजार पर पेश की जाएगी इस चादर को धर्मगुरु अता मोहम्मद, ऑल इंडिया उल्मा बोर्ड के ग्वालियर जिला अध्यक्ष शाहनवाज़ खान, राम रहीम वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद अख्तर, शहर काजी डबरा कारी एहमद अली, हाफ़िज़ जाकिर हुसैन क़ादरी, मिलादुन्नबी कमेटी अध्यक्ष नियामद बेग, संरक्षक रहीश कुरैशी लेकर आएंगे। और उसके बाद सभी कूल के छींटे में शरीक होंगे।